Assam में School जाने के लिए Students पतीले में बैठ नदी पार करते हैं, कब जागेगा प्रशासन | वनइंडिया

2018-09-28 48

Students cross river using aluminium pots to reach their school. Students of a primary govt school in Assam's Biswanath district cross the river using aluminium pots to reach their school.

#Assam#Students #School

असम राज्य में विश्वनाथ जिले के ये तस्वीर हैरान कर देने वाली है... इस इलाके के बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है... उसमें भी नदी पार करने के लिए नाव नहीं है... बच्चे जान जोखिम में डालकर खाना बनाने वाले अल्मुनियम के पतीले (तसला) में बैठकर उसी में अपनी किताबों का बैग रखकर हाथ को पतवार की तरह चलाते हुए नदी पार करना होता है...